फैशन के शो में आपने हमेशा यंग माॅडल को रैंप पर चलते देखा होगा। लेकिन क्या आपने कभी ऐसी माॅडल को रैंप पर चलते देखा है जो प्रेग्नेंट है, नहीं न तो यहां पर हम आपको यही दिखाने वाले हैं। इस फैशन और मॉडलिंग की दुनिया में कुछ ऐसे चेहरे हैं जिनके बिना रैम्प बिल्कुल अधूरा सा लगता है | इन्हीं चेहरों में से एक है इंडियन सुपरमॉडल Carol Gracias
हम सभी इस सुपरमॉडल को काफी मिस कर रहे थे. लेकिन, हाल ही में इन्होंने अपने प्रेग्नेंसी के पीरियड में Lakme Fashion में Gaurang के शो में रैम्प वॉक करके अपना शानदार कमबैक किया | इस कमबैक ने उनके चाहने वालों को खुशी दे दी। कुछ ऐसे ही माॅडल जिन्होने अपने प्रेग्नेंट समय के दौरान रैंप पर फैशन का जलवा दिखाया।