![](http://newstracklive.com/uploads/photos-gallery/fashion/Apr/01/big_thumb/whitehair_1459240082_56fd884dbaebd.jpg)
इंडियन कल्चर की बात करें तो यहां पर अरेंज्ड शादी याद आने लगती है इस शादी में पहले मिलना थोड़ा कम होता है। और आपको इसी कम समय में पार्टनर पर अपना इंप्रेशन जमाना होता है ऐसी डेट के लिए इंडियन वेयर से बेस्ट और कुछ हो ही नहीं सकता लेकिन इंडियन वेयर मतलब वही रेगुलर सूट या कुर्ते नहीं बल्कि कुछ ट्रेंडी और लेटेस्ट जिसे देखकर आपके पार्टनर भी आपके स्टाइल के फैन हो जाएं।
इस प्रकार के इंडियन लुक में सिंपल लेकिन ट्रेंडी सूट, धोती पैंट स्टाइल, स्लिट सूट, अनारकली स्टाइल, वन शोल्डर कुर्ता, पलाज़ो और लाॅन्ग कुर्ता, स्कर्ट के साथ कुर्ता, एसिमिट्रिकल स्टाइल, इंडो वेस्टर्न स्टाइल, और साथ ही साड़ी देखने को मिल सकती है।