फैशन के दौर में कपड़ों के कई कलेक्शन आपने देखें होगें आपने लेकिन राजेश सिंह का ये कलेक्शन किसी से कम नहीं है। राजेश प्रताप देश के उन दिग्गज डिज़ाइनर्स में से हैं जो किसी भी स्टाइल को ट्रेडिशनल बना सकते हैं । Autumn-Winter 2016 में उनके शो में ये साफ देखने को मिलाण उनका Gold Rush नाम का कलेक्शन बॉक्सी ट्राउज़र्स, फिटेड ब्लेज़र्स और स्ट्रेक्चर्ड डिज़ाइंस की ड्रेसेज़ से भरा पड़ा था।
फैशन के इस रैम्प पर माॅडल्स ने गाॅल्ड कपड़े पहनकर जादू बिखेर दिया। यहां गोल्ड पैच वर्क वाली व्हाइट ओवरसाइज़्ड नी-लैंथ शर्ट, स्कैल्ड मेटलिक ओवरकोट्स, फ्लोरल प्रिंट्स के साथ शिफ्ट ड्रेस, वाइड-लैग्ड ट्राउज़र्स के साथ गोल्ड ब्लेज़र्स, क्रिस्प्ड व्हाइट शर्ट ड्रेसेज़ ने सबका ध्यान खींचा यहां तक कि स्निकर्स भी गोल्ड थे.