मुम्बईः बाॅलीवुड के मशहूर डिजा़इनर ने कुछ ही दिन पहले अपने इस कलेक्शन के प्रिव्यू शों में इसकी झलक दिखाई जिसके बाद अब हर किसी को ये पूरा कलेक्शन देखने का इंतजार है। इस शो में मनीष ने अपने कलेक्शन का छोटा सा ट्रेलर दिखाया।
आपको बता दें कि मनीष 50 साल के हो चुके है और उनके इस कलेक्शन का नाम ‘एलिमेन्ट्स‘ है जिसमें गर्मियों के लिए कूल माने जाने वाले लाइट कलर्स का भरपूर इस्तेमाल किया गया है नेचर से इन्सपायर इस कलेक्शन में ब्यूटी और पाॅवर को चार एलिमेंन्ट्स में दिखाया गया है अर्थ, वाॅटर, एयर और फ्लेम जो हर इंडियन दुल्हन कि शादी की रस्मों से जुड़ा होता है।