
मुम्बईः बाॅलीवुड में काम करने वाली अभिनेत्री पहले अपने करियर में माॅडलिंग करती थी। एमी जैक्शन ने अभी हाल में 'HiBlitz' मैग्नीज के लिए फोटो शूट करवाया है इसके लिए एमी ने मैग्जीन के कवर पेज पर हाॅट और गाॅरजियस नजर आ रही हैं।
एमी ने कई साउथ फिल्म भी करी हैं। इसके पहले एमी ब्रिटेन का ब्यूटी अवार्ड भी जीत चुकी हैं। और साथ ही मिस टीन वल्र्ड का अवार्ड 2006 में जीता था। एमी ने बाॅस माॅडल मैनेजमेंट के साथ कान्ट्रैक्ट किए और पूरे यूरोप में माॅडलिंग की।
एमी ने इस फोटो शूट में अपने कई अलग अंदाज में फोटो शूट किया है इन्होने कभी टेबल, कुर्सी का प्रयोग करके अलग-अलग तरीके से फोटो शूट किए हैं। कुछ फोटो एमी के एक नजर में....