
शुरू से ही भारत में किसी न किसी चीज को लेकर भेद भाव हो ही रहा है चाहे वह जाति को लेकर हो या रंग को लेकर। अगर किसी लड़की का रंग सांवला है तो उसके परिवार जन काफी हताश रहते है अब आप पूछेंगें क्यों वो इसलिए क्योंकि परिवार वाले सोंचते हैं कि इसे लड़का कैसे मिलेगा।
इसकी अब शादी कैसे होगी। और भी कई फालतू कि बातें। ऐसे ही रंगो को लेकर हो रहे भेदभाव को मिटाने के लिए इंडियन अमेरिकन औरतों के ग्रुप ने मिलकर कुछ पिक्चर्स क्लिक किए हैं। जिसके द्वारा इस बात को बताने की कोशिश कि गई है कि चाहे आपका रंग कैसा भी हो इसे पूरे दिल के साथ अपनाना चाहिए आज का समय ऐसा है जिससे पूराने विचारों और सोंच में बदलाव लाऐं।