_56e5ada96a8bb.jpg)
स्पैनिश कंटेम्प्ररी आर्टिस्ट विसेंते रोमेरो रिडॉन्डो ने अपने हाथों का कमाल दिखाते हुए इस अद्भुत पेंटिग को तरासा है। सिर्फ इसमें मानों चलचित्र कि कमी है। यह पेटिंग को देखने से आपको गुनगुनी धूप में नहाए हुए ठंडे हवा के झोंके का अहसास होगा।
आर्टिस्ट ने धूप की चमक के साथ.साथ उसकी ठंडक इतनी खूबसूरती से कैनवस पर उतारी है कि आप उनके मुरीद हुए बिना न रह पाएंगे। पेटिंग को देखने से मानों ऐसा लग रहा है कि सबकुछ एक सजीव है। इस पेटिंग में धूप का अजीबो गरीब रंग बिखेरा गया है देखने पर मानो यकीन ही न हो कि यह एक पेटिंग है।