Image may be NSFW.
Clik here to view.
Clik here to view.

आज के समय में हर प्रकार के स्टाइल में फैशन देखा जाता है ऐसा ही कुछ फैशन बालों का है। फैशन के दौर में अब कई प्रकार के हेयर स्टाइल शामिल हैं। ऐसे में सब नये-नये स्टाइल को ही अपनाना पसन्द करते हैं। अब किसी को भी पुराने हेयर स्टाइल पसन्द नहीं आते हैं वो स्टाइल अब परंपरा के समान पीछे छूटते जा रहे हैं।
अगर ऐसे में सेलेब्स ही पुराने स्टाइल को सामने लेकर आये तो कुछ अजीब सा लगता हैं यहां पर कुछ ऐसा ही देखने को मिला ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी अपने हेयर स्टाइल को चेंज करते हुए बीच से मांग निकालकर मानों पुरानी खोई हुई परंपरा को फिर से सामने लेकर आए हैं।