Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion
Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

उर्वशी-भाग्यश्री-ईशा ने अपने अंदाज से लूटा सबका मनउर्वशी-भाग्यश्री-ईशा ने अपने अंदाज से लूटा सबका मन

$
0
0
जयपुर में उर्वशी ने अपनी अदाओं का जल्वा बिखेरा उर्वशी ने कहा कि गुलीबी नगरी उनके दिल के बेहद करीब है। उर्वशी जानी-मानी मॉडल्स ने जब कैटवॉक की तो सैकड़ों स्मार्ट फोन्स के फ्लैश भी दमक उठे। बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की झलक पाने के लिए जयपुराइट्स बेताब नजर आए चहेती सेलेब्स के साथ सेल्फी ट्रेंड भी दिखाई दिया। शो की ओपनिंग डिजाइनर मोहित फलोड़ के डिजाइनर लहंगा और साड़ी कलेक्शन के साथ हुई। ईशा देओल फैशन शो मे मौजूद रहीं। शो में मॉडल्स के अलावा बॉलीवुड और क्रिकेट जगत से जुड़ी हस्तियों ने भी रैम्प पर वॉक की। जयपुर कुटूर शो के तीसरे सीजन में राजस्थानी माटी की महक के साथ ही सिल्वर बेस और इंडो-वेस्टर्न लुक से सजे परिधानों ने जयपुराइट्स को दीवाना बनाया। मॉडल और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी शो का हिस्सा रहीं। उर्वशी ने बताया कि दर्शकों को अब उनका नया रूप देखने को मिलेगा।  मस्ती में जो रोल अजय देवगन का था उससे मिलता जुलता ही रोल ग्रेट ग्रैंड मस्ती में उनका है। इसी कारण इस फिल्म को लेकर वे भी सुपर एक्साइटेड हैं, क्योंकि इसमें वे तीन बॉयज की गर्लफ्रेंड बनेंगी।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>