Image may be NSFW.
Clik here to view.
Clik here to view.

फैशन कि दुनिया में हर बार कुछ नया देखने को मिलता है और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। लग्ज़री ब्रैंड Chanel बैग का 'Front Row Only' नाम का शो बेस्ट रहा। इस साल कलेक्शन में काफी बेहतर डिज़ाइन्स दिखें। इस शो में रैम्प वॉक के दौरान सभी मॉडल्स की आंखों पर बैग्स डिज़ाइन था।
अगर आपको Chanel बैग पसंद हैं और आपको इसे पाना मुश्किल लग रहा है तो ये आइडिया आपके बेहद काम आ सकता है आप भी इन मॉडल्स की तरह Chanel बैग डिज़ाइन को अपनी आंखों पर लगा सकती हैं। इसके लिए आपको माइक्रो फिशनेट मेकप ब्रश और हेवी आइ शैडो की ज़रूरत होगी।
सबसे पहले आप अपने फेवरेट कलर का आइ शैडो लें और इसे फिशनेट की मदद से आंखों पर लगाएं। आप हल्के रंग के आइ शैडो से डे मेकप भी कर सकती हैं। इतना ही नहीं आप इससे ऑम्ब्रे इफेक्ट भी बना सकती हैं। कुछ इसी तरह का मेकअप इन माॅडल्स ने किया फोलौ....