फैशन में आपने न जाने कितने कपड़े देख चुके होंगे। लेकिन आपने कभी इस प्रकार के कपड़ों का मेल न कभी सुना होगा और न ही कभी देखा होगा। यह कलर पैलेट में ब्लू, मस्टर्ड, ब्लैक, मरुन के साथ ऑरेंज, व्हाइट जैसे कलर्स मौजूद थे। वहां कुछ सीक्विन्ड पलाज़ो, पूरी तरह से सिल्वर लेदरीश स्कर्ट और जैकेट कॉम्बो थे, जो जरुरत से ज़्यादा लग रहे थे।
इसका डिजाइन ध्रुव कपूर ने दिया है उनका मानना है कि यह कलेक्शन मॉडर्न वुमन को पेश करता है ये पास्ट और प्रेज़ेंट से प्रेरित है ये डिज़ाइन्स इवनिंग वेयर और स्पोर्ट्सवेयर का मेल है उन्होंने बताया कि प्लास्टिक, नियॉन, पॉलीस्टर और फर जैसे फैब्रिक का इस्तेमाल उनकी लाइन को लग्ज़री दिखाने के लिए किया गया था। इन कपड़ों को पहनकर माॅडल्स ने रैंप पर अपना जलवा बिखेर दिया।