यह एक ऐसे फैशन का हिस्सा है जिससे इटैलियन फैशन ब्रांड हमेशा से ही महिलाओं के लिए कुछ नया, कुछ अनोखा क्रिएट करने में लगा रहता है। घड़ियों फ्रेगरेंसिस और एक्सैसरिज के लिए दुनियाभर में बुल्गारी अपनी पहचान बना चुका है। कंपनी की स्विस सब्सिड्री Bulgari Haute Horlogerie SA पर बुल्गारी घड़ियों के उत्पादन की जिम्मेदारी है। इसकी स्थापना 1980 में हुई थी और इसका हैडक्वाटर न्युशाटेल में है।
अंतर्राष्ट्रीय फैशन ब्रांड बुल्गारी के ट्रेडमार्क को आमतौर पर क्लासिक लैटिन एल्फाबेट्स में BVLGARI लिखा जाता है। अनोखापन नया अंदाज और नयापन यह हैं 1884 में रोम में स्थापित बुलगारी की शब्दावली का हिस्सा।
आपको बता दें कि फ्रांस की प्रथम महिला कार्ला ब्रूनी बुल्गारी की ब्रांड एम्बैसडर रह चुकी हैं। बोल्ड एंड ब्यूटीफुल कार्ला ब्रूनी की तरह की बुल्गारी के यूनीक डिज़ाइन ग्लैमर वल्र्ड में बेहद पसंद किए जाते हैं। कंपनी भी अपने प्रॉडक्ट्स को खास बनाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ती। बुल्गारी वॉचिस हॉलीवुड, बॉलीवुड और बिजनस वर्ल्ड में महिलाओं और पुरुषों में बेहद पसंद की जाती हैं। रोज़ गोल्ड केस में चमकते हीरे और रूबीज़ इनकी खूबसूरती को और भी कई गुणा बढ़ा देते हैं। वैसे भी डायमंड्स और रूबीज़ लड़कियों के दिल के बेहद करीब होते हैं और वे इन्हें अपना बैस्ट फ्रैंड मानती हैं।
स्टनिंग ज्यूलरी के लिए मशहूर बुल्गारी ने मॉर्ड्न गर्ल्स के लिए खासतौर पर ऐसी घड़ियां बनाई हैं जो ब्रैसलेट जैसी लुक देती हैं। इसकी लुक अन्य फीमेल वॉचिस से इसलिए भी अलग है क्योंकि इसमें डायल नहीं है इसकी जगह इसमें टाइमपीस लगा है। यह टाइमपीस सांप के मुंह में फिट है। इटैलियन कंपनी बुल्गारी सेर्पेंटी वॉचिस यानी सांप जैसी बल खाती यह घड़ी देखकर भला कौन.सी ऐसी लड़की होगी जो इसे अपने हाथों में पहनना नहीं चाहेगी। महिलाओं के लिए बहुत से ब्रैंड्स बेहद खूबसूरत घड़ियां बनाते हैंए पर ये एकदम यूनिक हैं।