![](http://newstracklive.com/uploads/photos-gallery/fashion/Apr/25/big_thumb/2016_2image_14_47_287088620leopard-ll_571e551a4aa7a.jpg)
फैशन को लेकर अब तरह-तरह के कलेक्शन की भरमार है हर जगह कुछ नया देखने को मिलता है। पहले ज्यादातर लड़कियां ही फैशन को फॉलों करती थी। लड़के अपनी ड्रैसिंग सेंस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते थे। पैंट के साथ कोई भी शर्ट चलती थी। कलर काॅम्बिनेशन का भी कोई खास ध्यान नहीं रखा जाता था लेकिन अब तो लड़के भी फुल ऑन फैशन ट्रैंड को फॉलो करते हैं।
मॉडर्न जमाने ने तो पुरुषों को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। अब वह कपड़ों से लेकर फुटवियर, परफ्यूम से लेकर स्टाइलिश वोलेट्स अच्छे से अच्छे ब्रैंड में ढूंढते हैं जो उनकी पर्सनैलिटी को सूट करते हो। आप एटीट्यूड और फूल कंफीडेंट्स के साथ लोगों के सामने आते हैं जो आज के जमाने में होना आवश्यक है।
अपनी पर्सनैलिटी को डिवेलप करने के लिए अप टू डेट रहना एक तरह से जरूरी भी है। आपकी हैंडसम लुक लोगों पर अच्छा इम्प्रैशन डालती है।