![](http://newstracklive.com/uploads/photos-gallery/fashion/Apr/25/big_thumb/e5_1432359972_1432377343_571d5f155a590.jpg)
फैशन में डिजाइनर ने एक से एक लुक का क्रिएशंस किए हैं। वो एक्स्ट्रा हाॅटीनेस ऐड करने के लिए टैसल्स का इस्तेमाल करते हैं। सोनिया रिकेल से लेकर गुस्सी और लौइस वुइट्टोंन से लेकर बुरबेरी तक सभी ने अपने क्रिएशंस में टैसल्स का इस्तेमाल किया है। इसके इंडियन अवतार को अकसर लटकन कहा जाता है। जो शुरू से ही इंडियन वेयर में बेहद पाॅपुलर रहे हैं।
इंडियन फैशन में आजकल लटकन का काफी क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। यह काफी दिलचस्प और एक्जाॅटिक है। मनीष मल्होत्रा, विक्रम फड़निस, तरून तहलियनी और रितु कुमार जैसे डिजाइनर्स ने इस पर काफी काम किया है। हम सभी नवरात्री के दौरान पहनी जाने वाल चनिया चोली के बारे में तो जानते ही हैं, आप वैसे ही मिरर वर्क वाले लटकनों या बिज्वेल्ड लटकन लगाकर कमाल लग सकती हैं।
किसी भी रूप में टैसल्स के इस्तेमाल से आप अपने आउटफिट को काफी मज़ेदार बना सकती हैं। फिर चाहे वो खूबसूरत ओरिएंटल टॉप्स के किनारों पर लगे टैसल्स हों या फिर लंबी फ्लोई कलरफुल मैक्सीज़, अनारकलियां, लहंगे या साड़ियां, टैसल्स हमेशा लुक पूरा करने के लिए काफी है।