गर्मीयों में अधिकतर हाॅलिडे पर जाने के लिए सबसे पहले बीच हाॅलिडे का प्लान बनता है अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोच रही हैं और बीच पर अपने स्टाइल का जादू चलाना चाहती हैं तो इसके लिए आपको जरूरत है। सही स्विमसूट की जो आपके शरीर और लुक के लिए सही फिट बैठे। तो यहां पर आपकी बाॅडी के लिहाज से कई प्रकार के स्विम सूट्स आप चुन सकती हो।
ब्राइट रंग जो ऊपरी हिस्से में रफल्स और बोज़ जैसी डीटेलिंग को हाईलाइट करता है। ब्राइट रंग आपके ऊपरी हिस्से को हाइलाइट करता है और आपके हिप्स से ध्यान हटाता है।
ऐपल शेप्ड बॉडी इसका मतलब है कि आपकी ऊपरी हिस्सा भारी है, तो आप कुछ ऐसा पहनें जो आपके निचले हिस्से में वॉल्यूम ऐड करे और बस्ट एरिया को सपोर्ट दे Bandeau bikinis, स्ट्रैपलेस और हॉल्टर स्विमसूट्स आपके लिए नहीं है। टैंकीनीज़ और कॉर्सेट स्विमसूट्स आपके लिए बेस्ट रहेंगे।
आवरग्लास बॉडी - हमें कहना पड़ेगा कि आप बेहद खुश नसीब हैं, आप कुछ भी पहनें वो आपको सूट करेगा। आपका फिगर पर्फेक्ट है, तो आप कट-आउट्स पहनें, ब्लेंकोट बिकनी या bandeau हर स्टाइल आपको सूट करेगा.