Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion
Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

वीडियो: शादी में पहने इस तरह के फुटवेयरवीडियो: शादी में पहने इस तरह के फुटवेयर

$
0
0

शादी में सबका फोकस आपके लहंगे, जूलरी, मेकप और हेयरस्टाइल पर होता है लेकिन जरा सोचिए इतने खूबसूरत और स्टाइलिश लुक के साथ अगर आपने पैरों में नॉर्मल सा कोई फुटवेयर पहना हो तो क्या आप खुद भी कम्फर्टेबल रह पाएंगी? शायद नहीं, तो थोड़ा-बहुत इन्वेस्टमेंट फुटवेयर में करना तो बनता है. हील्स के अलावा भी कई सारे ऑप्शन्स हैं जिन्हें आप लहंगे के साथ टीम अप कर सकती हैं.

वेजेज़ पहनकर चलना इतना मुश्किल नहीं होता. मार्केट में वेजेज़ की कई सारी वैराइटी अवेलेबल है तो आप एम्ब्रॉयड्रेड वेजेज़ का ऑप्शन चुनें. वेजेस सेफ एंड बेस्ट ऑप्शन होतें हैं.

हाइट लंबी है तो लहंगे के साथ जूती पहनें. जो आपके शादी के देर तक चलने वाले फंक्शन में कम्फर्टेबल रखेंगे.

कुछ नया और यूनिक ट्राय करने के लिए लहंगे के साथ स्नीकर्स करें टीमअप. इसे आप कस्टमाइज़ भी करा सकती हैं.

हैवी लहंगे के साथ स्टोन्ड फुटवेयर्स का कॉम्बिनेशन लगेगा बहुत ही खूबसूरत. इन्हें आप शादी के बाद भी साड़ी के साथ पहन सकती हैं.

फ्लोरल पम्पस को भी भी आप अपने वेडिंग आउटफिट्स के साथ टीमअप कर सकती हैं. कलरफुल पम्प्स से मिलेगा स्टाइलिश लुक.

 

इन तरीको से जानें आपका पार्टनर आपसे कितना प्यार करता है

इन तरीको से लगाएं प्यार का पता

आपको स्टाइलिश लुक देंगे ये डिफरेंट गले के ब्लाउज


Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>