Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion
Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

Video : ऐसे पाएं घनी और सुन्दर पलकेंVideo : ऐसे पाएं घनी और सुन्दर पलकें

$
0
0

आँखों की पलक किसी भी लड़की या लड़के की चेहरे की सुंदरता में सबसे ज्यादा योगदान देती है. यदि आपकी आँखे और पलक दोनों ही खूबसूरत है तो आपका चेहरा निखरकर आएगा. बिना सुन्दर पलकों के चेहरे सामान्य और बेरंग लगता है. लेकिन हर किसी की पलक घनी और खूबसूरत हो ऐसा मुमकिन नहीं है. आप भी अपनी आँखों की पलकों को खूबसूरत जरूर बना सकते है और इसमें मस्कारा आपकी खूबसूरती बढ़ाने में मदद करेगा. आज हम आपको आँखों की खूबसूरती से जुड़ी कुछ खास टिप्स के बारे में बता रहे है-

-अगर आप भी अपनी पलकों को खूबसूरत और आकर्षित दिखाना चाहती है तो नियमित रूप से आप मस्कारे का उपयोग करे. अगर आप चाहे तो इल्‍युजन मस्‍कारा भी यूज़ कर सकती है. इसे लगाने के बाद आपको खुद ही अपनी पलकों में भारीपन लगने लगेगा.

-किसी नाइट पार्टी या डेट पर जा रही हैं तो पलकों पर मसकारा अच्‍छी तरह से लगाएं. इससे पलकों में भारीपन आएगा और आप सुंदर दिखेंगी.

-लम्बी और छोटी दोनों तरह की पलकों के लिए बाजार में अलग-अलग तरह के मस्कारा मिलते है. आप अपने हिसाब से उसे खरीद सकते है.

-अगर आपकी पलक ज्यादा घनी नहीं है तो आप नकली पलक का भी इस्तेमाल कर सकती है.

-पलकों को भारी और घना दिखाने के लिए आप उन पर मॉश्‍चराइजर भी लगा सकती हैं इससे वह घनी और डार्क दिखेंगी.

अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं ये मंदिर

एक सफर बर्फ से होते हुए खूबसूरत पहाड़ो का- स्पीति वैली

Video : बिकिनी वैक्स करवाते समय कभी ना करे ये गलतियां

 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>