
देश में पहली बार Kiehl ला रहा है। जो देश में गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए काम करने वाली संस्था ‘टच फोर इण्डिया‘ को कुछ हिस्सा दान करेगी। भारत में अपनी 5वीं एनिवर्सरी मनाते हुए Kiehl ने अपने ग्लोबल सोशल वर्क प्रोग्राम ‘Kiehl’s Gives’ को प्रमोट करने के लिए एक्ट्रेस नेहा धुपिया और टीच फोर इण्डिया के साथ पार्टनरशिप की है।
आप को बता दें कि टीच फोर इण्डिया भारत के उन बच्चों के लिए काम करती है जो गरीबी और अपनी तमाम परेशानियों के चलते पढ़ाई नही कर पाते और Kiehl जैसे सपोर्टिव पार्टनर इन बच्चों कि लाइफ सुधारने कि मुहिम में हमारी मदद करता है।