
अभी हालही में आस्ट्रेलिया में एक माॅडल ने अपना स्विमसूट में पोज़ दिया जो इंटरनेट पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस माॅडल कि फोटो में दर्शकों ने माॅडल के पैर में गड्ढा होना बताया है। और इसी गड्डे को लेकर यह माॅडल चर्चा का विषय बनी हुई है।
दरअसल ऑस्ट्रेलियन.पाकिस्तानी मॉडल Shanina Shaik ने दिखाया एक खुले ड्राइववे पर स्विमसूट में पोज़ देना कितना कूल है उन्होंने बिना मेकप के अपनी डस्की स्किन की झलक दिखाई। Victoria’s Secret मॉडल Shanina ने हाल ही में Australia में शूट किया उन्होंने शूट से फुर्सत निकालकर कुछ फोटोज़ अपने Instagram पर शेयर किए इनमें से एक फोटो ने सबका ध्यान खींचा इस फोटो में उनके पैर में थाईज़ पर एक गड्ढा सा बना हुआ नज़र आ रहा था इसके बाद इंटरनेट पर ये मुद्दा उठने लगा पतली लड़कियों को भी ऐसे संघर्ष से गुज़रना पड़ता है।