![](http://www.newstracklive.com/uploads/health-lifestyle/fashion-and-beauty/Jan/24/big_thumb/pp_5a6845deaee7c.jpg)
आँखों के नीचे काले घेरों का आना किसी भी लड़की के लिए बुरे सपने से कम नहीं होता है , डार्क सर्कल्स आने के कई कारण हो सकते हैं जैसे - आनुवंशिकता, उम्र बढ़ना, शुष्क त्वचा, लगातार रोना, कंप्यूटर के सामने देर तक काम करना, मानसिक या शारीरिक तनाव, नींद की कमी और अस्वस्थ आहार आदि , वैसे तो आँखों के नीचे डार्क सर्कल्स का आना कोई गंभीर समस्या नहीं होती है पर इससे आपकी पूरी खूबसूरती ख़राब हो जाती है . और आपका चेहरा हमेशा थका थका सा नज़र आता ही , पर आज हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लेकर आएं हैं जिसके इस्तेमाल से आप अपने डार्क सर्कल्स की समस्या से छुटकारा पा सकती हैं .
सामग्री -
ताज़ा खीरे के रस एक छोटा चम्मच,कच्चे शहद का एक बड़ा चम्मच,एक छोटा चम्मच ताज़ा कद्दूकस आलू अगर आप अपने आँखों के नीचे के डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाना चाहती हैं तो इसके लिए सबसे पहले ऊपर बताई गयी सभी चीजों को पीसकर पेस्ट बना ले ,अब इस पेस्ट को अपनी आँखों के नीचे के डार्क सर्कल्स पर लगाएं . और सूखने दें , जब ये अच्छे से सूख जाये तो इसे ठन्डे पानी से धो लें और अपनी आँखों के नीचे आइ क्रीम लगा लें. नियमित रूप से ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपके डार्क सर्कल्स की समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाएगी .
जानिए क्या है स्किन में नेचुरल चमक लाने का तरीका
टैनिंग की समस्या को दूर करते है दूध और शहद
सिर्फ एक आलू दिला सकता है आपको पिम्पल्स की समस्या से छुटकारा