![](http://www.newstracklive.com/uploads/health-lifestyle/fashion-and-beauty/Jan/24/big_thumb/mmm_5a684b386440b.jpg)
काले और लंबे और खूबसूरत बाल पाना तो हर लड़की का सपना होता है और इसलिए लगभग सभी लड़कियां यही चाहती हैं कि उनके बाल लंबे और काले और खूबसूरत रहें . पर हमेशा उनका ये सपना सच नहीं हो पता है. क्योकि लगातार बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों के बालों पर बहुत बुरा असर होने लगा है, इसके अलावा भी और कई ऐसे कारण हैं जो बालों को कमज़ोर बना कर उनकी ग्रोथ को कम कर देता हैं. जिसके कारण लोगों के बाल झड़ने लगते हैं या फिर समय से पहले सफ़ेद हो जाते हैं. जिससे बालों की पूरी खूबसूरती ख़राब हो जाती है. पर आज हम आपको एक ऐसा नेचुरल उपाय बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आप नेचुरल तरीके से ही अपने बालों को लंबा और काला और घना बना सकते हैं.
बालों के लिए सरसों के तेल का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है, अपने बालों को लम्बा काला और घना बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में थोड़ा सा सरसो का तेल ले लें, अब इसमें थोड़ा सा जैतून का तेल डालकर अच्छे से मिलाएं, और फिर इसमें दो रीठे के दाने पीस कर डाल दें और अच्छे से मिक्स करके नियमित रूप से रात में सोने से पहले अपने बालों पर लगा लें और सुबह धो लें, रोज़ाना ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपके बाल लंबे घने और और काले हो जायेगे.
ब्यूटी के लिए फायदेमंद होता है कपूर
नारियल के तेल और नींबू के इस्तेमाल से दूर होगी स्किन की परेशानियां
बालों को लंबा और चमकदार बनाने के लिए करें बियर का इस्तेमाल