![](http://newstracklive.com/uploads/photos-gallery/fashion/May/22/big_thumb/2016_5image_16_37_5310147922016_5image_09_33_587706000main-1463320167-ll-ll_5740b7b820ce7.jpg)
फिल्म विवाह से अपनी एक तरफा छवि बनाने वाली आपकी चहेती क्यूट एक्ट्रेस अमृता ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी कर लिया है। जी हाँ बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव ने हाल ही में रेडियो जॉकी अनमोल से शादी के बंधन में गयी है।
अमृता ने अनमोल से 15 मई को शादी कर ली थी अनमोल ने यह खबर ट्विटर और फेसबुक पर अपने प्रशंसकों के साथ खबर साझा की थी।
अब शादी के बाद दोनों की एक फोटो सामने आई है, जिसमें दोनो बहुत क्यूट लग रहे हैं। अमृता और अनमोल इस फोटो में एक-दूसरे को बड़े प्यार से देख रहे हैं। फोटो को देख कर लगता है कि दोनों बहुत खुश हैं।