![](http://newstracklive.com/uploads/photos-gallery/fashion/May/21/big_thumb/Bella-Hadid_573f7cd2856db.jpg)
फ्रांस में 11 मई को शुरू हुआ 69वां कांस फिल्म फेस्टिवल में फिल्मी और फैशन जगत से जुड़ी कई हस्तियां इस हिस्सा ले रहीं हैं और अपने यूनिक स्टाइल स्टेटमेंट से लोगों को खूब अट्रैक्ट कर रही हैं।
वही इस फेस्टिवल के आठवें दिन हॉलीवुड अभिनेत्रियों और फैशन मॉडल्स ने अपनी सैक्सी ड्रैस का जादू चलाया और सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने में कामयाब रही। वही 19 साल की अमेरिकन फैशन मॉडल बेला हदीद कांस में 'दी अननॉन गर्ल' के प्रीमियर में शामिल हुई।
जहाँ इनकी ड्रेस देखकर हर कोई हैरान रह गया। आप भी देखिये तस्वीरों में, बेला हदीद ने कुछ अलग ही अंदाज़ में बिखेरा अपना जलवा।