![](http://www.newstracklive.com/uploads/photos-gallery/fashion/Jul/24/big_thumb/39c20cd96f6e_5793bfe6a37fe.jpg)
अभी तक आपने इस टेनिस सुंदरी को टेनिस कोर्ट में खेलते ही देखा होगा। लेकिन ये प्लेयर कोर्ट के साथ साथ फैशन में भी हाथ आजमाती हैं। यूक्रेन की टेनिस स्टार इलेना वेसनीना आज सेरेना विलियम्स के साथ विंबल्डन सेमी फाइनल खेलेंगी। लोग इन्हें मारिया शारापोवा का अपडेट वर्जन कहते हैं।
वो ये मैच जीतकर अपने फैन्स के दिल में जगह बनाएंगी या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा। लेकिन प्लेब्वॉय मैगजीन के लिए ये फोटोशूट कराके वो अपने चाहने वालों के दिल में जरूर जगह बना चुकी हैं। प्लेब्वॉय के इस फोटोशूट में बिकनी में वो काफी हॉट और सेक्सी लग रही हैं।
इन्हें इस अवतार में देखकर आप कह सकते हैं कि अगर वो एक खिलाड़ी न होती तो निश्चित तौर पर एक मॉडल या अभिनेत्री जरुर होतीं। क्योंकि इन्हे देखकर ये लगता ही नहीं की ये एक टेनिस प्लेयर भी हो सकती हैं|