![](http://www.newstracklive.com/uploads/photos-gallery/fashion/Jul/21/big_thumb/11_1469079231-(1)_57910a7320a99.jpg)
मुंबई: इस बार के फैशनवीक ने रैंप पर धमाल मचा कर रख दिया जब दीपिका और फवाद एक साथ रैंप पर उतरे यह वो समय था जब लोगो की नजर इन पर से हटी ही नही। इस सीजन का फैशन वीक शुरू करने का इससे बेहतरीन वक्त कोई हो ही नहीं सकता सभी फैशन वीक में से ये हमारा सबसे फेवरेट फैशन वीक है क्योंकि यहां इतने बड़े लेवल पर फैशन शो होता है और उसमें ऐसे आउटफिट्स प्रेजेंट किए जाते है।
दिल्ली के ताज पैलेस होटल में यह शानदार फैशन वीक आॅर्गनाइज हुई जिसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाईन किया था। बाॅलीवुड की हाॅट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर फवाद खान शो स्टाॅपर्स बने।
इस शो में कई सारे गॉर्जियस पीस देखने को मिले रॉ सिल्क से लेकर वेल्वेट और एम्ब्रॉयडरी जरी तक सब कुछ मौजूद था डीप से डीप पर्पल और यहां तक कि ब्लैक लहंगे तक में गोल्डेन और एम्ब्रॉयडरी वर्क देखने को मिला। इस शो को 'द पर्सियन स्टोरी‘ का नाम दिया गया क्योंकि इसमें पर्सियन एम्ब्रॉयडरी और कट्स का कलेक्शन था।