Image may be NSFW.
Clik here to view.
Clik here to view.

अभी हाल ही में अदिती राव हैदरी ने पूरे कपड़ो के साथ एक ट्रेडिशनल लुक में मशहूर डिजाइनर अनीता डोंगरे के लिए फोटोशूट करवाया है। अदिती राव हैदरी ने ये शूट बीकानेर के मशहूर लक्ष्मीनिवास पैलेस में बिल्कुल शाही अंदाज और लिबास में करवाया है।
अदिती का यह अंदाज किसी बड़े राज घराने की राजकुमारी से कम नही लग रहा है। एक फोटो में अदीती राव के साथ डिजाइनर अनीता डोंगरे भी साथ में है।