Image may be NSFW.
Clik here to view.
Clik here to view.

पूरे साल का अभी खास दिन चल रहा है वो इसलिए क्योंकि सारी परिक्षाएं खत्म हो चुकी हैं और लंबे समय कि छुट्टीयां लगने वाली हैं और इन्ही के चलते छुट्टीयां मनाने कि प्लानिंग चलने लगी हैं। इन सब तैयारियों और प्लैनिंग के दौरान सबसे मुश्किल काम होता है आउटफिट्स का सेलेक्शन लेकिन आपको चिंता करने की ज़रुरत नहीं है। अपनी इस परेशानी से बचने में आप करिश्मा तन्नां की मदद ले सकती हैं।
कुछ ही दिन पहले कि बात है करिश्मा नये लुक में नजर आयीं दरअसल दुबई से लेकर पंजाब तक के सफर का मज़ा लेती दिख चुकी इस ऐक्ट्रेस के लुक्स स्टाइलिश होने के साथ.साथ काफी कम्फर्टेबल भी हैं इनके स्टाइल से इंस्पीरेशन ले कर आप भी अपनी छुट्टियों को मज़ेदार के साथ.साथ बनाएं स्टाइलिश भी।