लंदनः पेरिस जैसी जगह में माॅडलिंग का अलग ही जलवा रहता है यहां माॅडलिंग करने वालों कि कमी नहीं होती है। ऐसी ही हाॅलीवुड अभिनेत्री बेला हेडिड पेरिस की माॅडलिंग करियर के टाॅप पर चल रही है। बेला ने हार्पस बाजार मैग्जीन के कवर पेज के लिए बाॅल्ड फोटोशूट करवाया है।
हेडिड ने इस बाॅल्ड फोटोशूट में अपना टाॅप उतारकर भी फाटोशूट करवाया है इन्होने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है जो इस फोटोशूट के दौरान खींची गई है। टेक्सेमा येस्टे ने यह फोटोशूट किया है।
एक तस्वीर में बेला ने अपना उपर का हिस्सा को अपने बालों से आैर अपनी हथेलियों से ढंकी नजर आ रही हैं और उन्होंने केवल एक अंगूठी और ब्रेसलेट पहन रखी है। हेडिड कि तस्वीरों में से कुछ तस्वीर देखें एक झलक में.....