हैदराबादः हैदराबाद में एक विरासत प्राचीन समय से ही चली आ रही है और यह विरासत बहुत फैमश है। ये है हैदराबाद कि निजामी विरासत जो आज भी उतनी ही राॅयल है जितनी सालों पहले हुआ करती थी। रॉयल ट्रेडिशन हो या पुरानी जूलरी मार्केट, हैदराबाद सबमें आगे है, उन्ही में से एक है निज़ामी जूलरी। ये जूलरी भारत के सबसे महंगे जवाहरातों में गिनी जाती है। बाॅलीवुड में राॅयल लोगों तक ये जूलरी खूबसूरत डिटेलिंग और भव्यता कि वजह से बहुत पसन्द कि जाती है।
इसमें जड़ा जड़ा हुआ लच्छा स्टटिड चोकर की तरह होता है जिसमें अनकट डायमंड, पर्ल और कीमती स्टोन्स जैसे एमराल्ड और रूबीज़ लगे होते है। यहां पर निजामी जूलरी कि कुछ पेशकश पैश है देखे इसकी कुछ फोटो....