![](http://www.newstracklive.com/uploads/photos-gallery/fashion/Mar/21/big_thumb/kk_1458060930_1458111502_56ef0a3ca7fe8.jpg)
मुम्बईः बाॅलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान को कौन नहीं जानता। करीना कपूर अपने स्टाइल के लिए काफी फैमश हैं। करीना कपूर कि फिल्म ‘जब वी मेट‘ से कौन परिचित नहीं है उसमें उन्होने जो एक पंजाबी कुड़ी का रोल निभाया था उसमें वे काफी जंच रहीं थीं। इतना तो तय है कि पंजाबी कि इस अदाकारा को कोई पीछे नहीं कर सकता।
दरअसल Anushka Khanna का ये येलो एम्बेलिश्ड सूट उन पर बेहद फब रहा था इसके साथ उन्होंने Krsala की ईयररिंग्स और जूलरी पहनी इसे उन्होंने Fizzy Goblet जूती के साथ पेयर किया Kareena को Tanya Ghavri ने स्टाइल किया था | इन्हे पहन कर एक बार फिर करीना ने ‘जब वी मेट‘ कि याद दिला दी जब वह अपने यलो कलर के शूट में नजर आयीं। इस यलो शूट में करीना को हर को एक झलक देखने के लिए तरस रहा था।