Image may be NSFW.
Clik here to view.
Clik here to view.

हल्के लहंगा आजकल चलन में हैं, यहां तक कि ब्राइडल लुक के लिए ये फैशन में है। इन लहंगों को आप भारी एम्ब्रॉयडरी की हुई चोली या ब्लाउज के साथ मैच कर पहन सकती हैं। सबसे बड़ी बात कि हल्के लहंगों के साथ आपको जूलरी मैच करने में भी ज्यादा सोचना नहीं पड़ता। अपनी पसंद से कोई भी स्टेटमेंट जूलरी इसपर आसानी से मैच कर सकती हैं।
एक सिम्पल लहंगा के साथ लम्बा और भारी जैकेट हमेशा ही गॉर्जियस लुक देता है। जरूरी नहीं कि आप सगाई और शादी पर रेड ही पहनें। पिंक या ऑरेंज जैसे हल्के कलर्स भी आपको डीसेंट लुक देंगे। मस्टर्ड यलो ब्राइडल लुक के लिए एक परफेक्ट कलर है, लेकिन हां, इसके साथ एक सही दुपट्टा मैच करना जरूरी है |