Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion
Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

सैयामी के गहरे नीले समुद्र के रंग का गाउन ने रैम्प पर मचाया धमालसैयामी के गहरे नीले समुद्र के रंग का गाउन ने रैम्प पर मचाया धमाल

$
0
0

अभिनेत्री सैयामी खेर जाने माने फैशन डिजायनर गौरव गुप्ता की इंडिया कुटूर वीक शो ‘स्केप सॉन्ग’ में शो स्टॉपर के रूप में उतरीं. राकेश ओम प्रकाश मेहरा की ‘मिर्जिया’ से हिन्दी फिल्म जगत में करियर की शुरुआत करने वाली सैयामी खेर ने फिलहाल अपना जलवा रैम्प पर दिखाया.

सैयामी का फैशन रैम्प पर उतरने का यह पहला मौका था. सैयामी ने गहरे नीले समुद्र के रंग का गाउन पहन रखा था और आंखों में चमकीला मेकअप लगा रखा था.

हालांकि, सैयामी को अपनी सैंडल से थोड़ी समस्या हुयी लेकिन उन्होंने इससे निजात पा ली. और वह बहुत सरलता से रैम्प पर चलीं. सैयामी ने कहा, ‘सभी मॉडल बहुत खूबसूरत थीं और यही सोच कर मैं नर्वस थी क्योंकि मैं मुझे उनसे मैच करना था. हमने मंच के पीछे वॉक का अभ्यास किया था.’


Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

Trending Articles