
फैशन के चलन में क्या-क्या चीज शामिल हो गई है जिसे शायद आप सोंच भी नहीं सकते। जर्नली आपने शर्ट तो देखी और पहनी भी होगी। लेकिन क्या आपने कभी रोजाना कि तरह शर्ट न पहनकर कुछ अलग अंदाज से शर्ट् पहनने कि सोचीं है अगर कभी नहीं तो हम आपको कुछ ऐसा ही तरीका बताने जा रहे हैं।
इन दिनों शर्ट के बटन पीछे की तरफ लगाना लेटेस्ट ट्रेंड बन गया है। ये ऐसा लुक है जो आपको पसन्द भी आ सकता है और आपको अजीब भी लग सकता है।
ये लुक आपके रोजमर्रा के जीवन में उतर भी सकता है। इस स्टाइल से आप सेक्सी दिख सकती हैं। अगर आप सेक्सी दिखना चाहती है तो बिना सोंचे ये शर्ट् पहनना का स्टाइल अपना सकती हैं।