
मुम्बईः बाॅलीवुड अभिनेत्री अब बाॅलीवुुड के अलावा दूसरी जगह भी अपना लक आज़मा रहीं हैं। कई अभिनेत्री ने अपना लक हाॅलीवुड में अपनाया तो कोई ने टाॅलीवुड में. खबर है कि अब अभिनेत्री एवलिन शर्मा बहुत ही जल्दी साउथ की फिल्मों में नजर आने वाली हैं।
एवलिन को दक्षिण की फिल्मों के ऑफर आ रहे है। एवलीन को दक्षिण के एक बड़े फिल्म निर्माता के साथ चर्चा करते हुए देखा गया है। साउथ की फिल्म में एवलिन अब अपना हाॅट एंड बोल्ड किरदार निभाएगीं।
एवलीन शर्मा ने कहा, दक्षिण के कई फिल्म निर्माता से मेरी चर्चा हुई है, फिलहाल हम शुरूआती दौर में है और बातचीत चल रही है पर अभी कुछ तय नहीं हुआ है। मैने कई पटकथा पढ़ी है उनमें से किसी एक का चयन कर जल्द ही में फिल्म के बारे में आधिकारिक तौर पर घोषणा करुँगी।