
मुम्बईः बाॅलीवुड कि अभिनेत्री सोनम कपूर एक बार फिर उसी अवतार में नज़र आईं। इस बार सोनम ने इस लुुक से दर्शकों का मन मोह लिया। सोनम ने एक ऐड कैंपेन के लिए अनामिका खन्ना के दो खूबसूरत आउटफिट्स के साथ शानदार जूलरी पहनीं। एक डायमंड एम्बेलिश्ड नेकलेस ईयररिंग्स और मांग टीके के साथ उनका पर्पल प्रिंटेड लहंगा बेहद खूबसूरत लग रहा था वहीं उनके पिंक लहंगे के साथ चंकी डायमंड नेकलेस और भी ज़्यादा क्लासी लग रहा था। इन फोटो में देखें कुछ अलग लुक..