![](http://www.newstracklive.com/uploads/photos-gallery/fashion/Apr/11/big_thumb/kenzo_1460019631_14602053_570be68940f07.jpg)
बचपन की अगर बात करें तो काफी सारी चीजें है जिन्हे सोचते हुए बचपन की याद आ जाती है जैसे कहानी किस्से और यहाँ हम आपसे कपड़े की बात करे रहे हैं। और अभी हाल में जंगल बुक रिलीज हुई है। इतना ही नहीं अब आप इस फिल्म के काॅस्ट्यूम्स भी पहन सकते हैं।
जी हां, मूवी थिएटर में लग चुकी है और मार्केट में आपके फेवरेट कैरेक्टर्स के कपड़े आ चुके हैं. तो तैयार हो जाइए Shere Khan, King Louie और even Bagheera का रूप अपनाने के लिए, ये कलेक्शन 7 अप्रैल से ही इसकी वेबसाइट और Bergdorf Goodman पर अवेलेबल है