![](http://www.newstracklive.com/uploads/photos-gallery/fashion/Apr/10/big_thumb/Amayra_Dastur_10_570a9a08465ed.jpg)
बाॅलीवुड की दुनिया में हीरोइनों की कमी नहीं है हर दिन एक नई हीरोइन की एन्ट्री होती है। उनमें से एक है अमायरा दस्तूर जिन्होने अभी हाल में अपना फोटो शूट किया है। अमायरा ने अपना हाॅट फोटो शूट जीक्यू इंडिया मैगजीन के लिए किया है।
जीक्यू इंडिया मैगजीन में अमायरा ने काले कपड़ों में हॉट फोटोशूट कराया है। फोटो में बिकिनी पर काला कोट और शॉर्ट स्कर्ट पहनी अमायरा गजब लग रही हैं। ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों के लिए अमायरा ने नेट का झिल्ली स्विमसूट भी पहना है।
अमायरा फिलहाल विदेशी सुपरस्टार जैकी चैन के साथ आने वाली फिल्म कुंग फू योगा कर रही हैं। ये फिल्म हिंदी में भी रिलीज होगी, तब आप अमायरा को बड़े पर्दे पर देख पाएंगे। इससे पहले अमायरा इसक और मिस्टर एक्स नाम की हिंदी फिल्में कर चुकी हैं। यकीनन उनकी ये सिडक्टिव अदाएं देख कर उन्हें और ऑफर मिलेंगे। ये तस्वीर खुद अमायरा की भी सबसे पंसदीदा तस्वीरें है ऐसा उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाटउंट पर लिखा है।