
दिल्ली के लीला पैलेस होटल में कुटूर फैशन वीक के दौरान बाॅलीवुड के कई सितारों ने अपना जलवा बिखेरा। इसमें बाॅलीवुड की मशहूर अभिनेत्रीयां ऐश्वर्या राय बच्चन, शिल्पा शेट्टी, कंगना रानौत तक कई एक्ट्रेस शामिल थी।
दिल्ली के लीला पैलेस होटल में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई ड्रैस में रैंप पर उतरीं इस दौरान ऐश बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। ऐश्वर्या ने 5 साल बाद रैम्प पर अपना प्रदर्शन दिखाया। और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी रिंपल और हरप्रीत नरूला के डिजाइन किए गोल्डन लहंगे में रैंप पर उतरी।
अभिनेत्री कंगना डिजाइनर मानव गंगवानी द्वारा डिजाइन की गई इस ड्रेस में रैंप पर उतरीं। ऋचा चड्डा डिजाइनर रेनू टंडन द्वारा डिजाइन की गई इस ड्रैस में दिखीं। चित्रांगदा कोलकाता के डिजाइनर देबारू द्वारा डिजाइन की गई ड्रैस में रैंप पर उतरीं।