
लंदन के मियामी बीच पर बाॅल्ड बिकनी गर्ल देखकर लोगो कि नजर मानों कुछ पल के लिए थम सी गई थी। दरअसर मशहूर मॉडल क्लॉडिया रोमानी हाल ही में मियामी बीच पर बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आई। क्लाॅडिया रोमानी ने वाईट कलर कि बिकनी पहन रखी थी जिसमें वे बेहद ही हाॅट और बाॅल्ड दिख रही थी। 33 वर्षीय इस इटैलियन मॉडल के टोन्ड फिगर और क्लीवेज ने बीच पर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर दिया था।
बीच पर इस अंदाज में क्लाॅडिया को देखकर मानों क्लाॅडिया ने पूरी महफिल ही लूट ली। अभी तो क्लाॅडिया हर रोज इंस्टाग्राम पर अपनी सैक्सी तस्वीरें अपलोड करती रहती है। क्लाॅडिया कि कुछ फोटो पर एक नजर..