
पोर्न स्टार से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सनी लीओन 35 साल की है लेकिन आज भी उनकी शक्ल और फिगर देख कर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है बॉलीवुड में कदम रखे सनी को कई साल हो गए और समय के साथ उनका स्टाइल सेंस भी काफी बेहतर होता गया। सनी ना केवल अपनी सेक्सुअल अदाओं के लिए ही जानी जाती है, बल्कि उनका ड्रेस सेंस भी अलग है।
आज की तारीख में भले ही सनी 35 साल की हों लेकिन वे इस उम्र में बेहद खूबसूरत तो हैं ही साथ ही स्टाइल के मामले में किसी से कम नहीं हैं। उनके ड्रेस सेंस ने कई लोगों का दिल जीता। चाहे हॉट बिकनी में शूट हो या फिर पारम्परिक ड्रेस सभी में गजब लगती हैं सनी।
लाल रंग की ड्रेस में सनी काफी ग्लैमरस दिखती हैं देखिए सनी लियोनी की वो सभी बेहतरीन तस्वीरें जिसमें वो बेहद खूबसूरत और हॉट लगी हैं।