
मुम्बईः बाॅलीवुड कि मशहूर अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने आखिर दुल्हन का लिवास ओढ़ ही लिया है लेकिन आप को बता दें कि उन्होने दुल्हन बनने के लिए ये कपडे़ नहीं पहने बल्कि यह तो 'हार्पर बाजार मैगजीन' के लिए फोटो शॉट करवा रहीं हैं परिणीति ने शूट में मॉडर्न ब्राइड के लुक में बेमिसाल लग रही हैं। इन तस्वीर में परिणीति अनामिका के डिजाइन किए गए ब्लाउज में नजर आ रही हैं और उनका नेकलेस ग्रेटर कैलाश के ज्वैलरी डिजाइनर हजूरीलाल से है।
सभी फोटो में परिणीति ने अलग अलग डिजाइनर के कपड़े पहने हैं। डिजाइनर अनामिका के ब्लाउज मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई जैकेट और डिजाइनर मनीष अरोड़ा के लहंगे में नजर आ रही हैं परिणीति की हैंड कफ और चूड़ियों की बात करें तो इसे ग्रेटर कैलाश के हजूरीलाल ज्वैलर्स के डिजाइनर संदीन नारंग द्वारा डिजाइन किया गया है। नत्थनी लुक में परिणीति काफी जंच रहीं हैं। इसमें परिणीति ने इंडो वेस्टर्न कपड़े पहने हैं।