
बॉलीवुड डीवाज़ से हमें अक्सर कई स्टाइल इंस्पीरेशन मिल जाते हैं साड़ी से लेकर पैंटसूट तक अभी तक इन डीवाज़ से के स्टाइल के आउटफिट के बारे में तो बातें हो चुकी है लेकिन क्या आपने मिड्री ड्रेस पहनकर कभी ट्राय किया है, यदि नहीं तो इन्हे देखकर आप भी कर सकते ट्राय....
मलाइका ने अपनी चेकर्ड ड्रेस को पेयर किया Chloe Drew की ब्लैक एंड व्हाइट क्रॉस बॉडी बैग के साथ. इन्होंने अपने इस लुक को कम्प्लीट किया बोल्ड लिप और स्काई-हाई लौबोटिंस से. स्ट्रेपलेस Bambah ड्रेस और ड्रमैटिक बो के साथ मलाइका दिखीं मनीष मल्होत्रा की पार्टी में.
इसके अलावा इन Selebs ने अपनी फिल्म के प्रमोशन में कुछ इस प्रकार के कलेक्शन को पहनकर दर्शकों को अपनी और आकर्षित किया इन सेलेब्स की फोटो देखें एक झलक.....