![](http://newstracklive.com/uploads/photos-gallery/fashion/Apr/07/big_thumb/2_1459845402_1459851524_570581d05519c.jpg)
शादी में हर जगह रौनक और चहल पहल होती है और इसी में सभी को यही चिन्ता बनी रहती है कि शादी में क्या पहने और ऐसे आउटफिट की तलाश करना जो ट्रेंडी होने के साथ-साथ बजट में भी आसानी से आ जाए शायद सबसे मुश्किल काम होता हैण् इस मुश्किल की घड़ी में करें तो करें क्या।
अपनी इस चाहत को पूरा करने के लिए आपको ज़रुरत है क्पं डपत्रं के लेटेस्ट लुक से इंस्पीरेशन लेने की हाल ही में अपनी दोस्त की शादी में इस ऐक्ट्रेस ने शादियों में अक्सर दिखने वाले कलर्स और आउटफिट्स से कुछ हटकर ट्राय करने का काम किया इनका ये लुक इन्हें औरों से बिल्कुल अलग दिखाने का काम कर रहा था आप भी इनके इस लुक से इंस्पीरेशन लें और शादी के खास मौके पर दिखें सबसे ट्रेंडी और स्टाइलिश।