![](http://newstracklive.com/uploads/photos-gallery/fashion/Apr/06/big_thumb/hair-n-jewellery-1_145985_570420f9e8b78.jpg)
कपड़े के कलेक्शन में कई तरह कि परेशानी को तो आप भी जानते होगें। डीप नेक हो या ब्रॉड नेक क्लीवेज को बार-बार हैंडल करने की परेशानी हर किसी को होती है कॉलेज हो, ऑफिस हो या फिर कोई भी पब्लिक प्लेस ऐसी सिचुएशन से बचने के लिए हम सभी बहुत से तरीके अपनाते हैं लेकिन कभी-कभार न चाहते हुए भी ये शो ऑफ हो ही जाती हैं इसीलिए हम आपको बता रहे हैं इसे हैंडल करने के लिए 7 आसान तरीके जिन्हें ट्राय कर आप इस परेशानी से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकती हैं और खुलकर डीप नेक और हर तरह के फैब्रिक्स कैरी कर पाएंगी। देखें ये फोटो....