Clik here to view.

लैक्मे फैशन वीक के पिछले हफ्ते में करन मल्होत्रा ने अपना लेटेस्ट कलेक्शन शोकेस किया। उनका ये कलेक्शन काफी बोल्ड और स्वतंत्ररूपी महिलाओं के लिए बनाया गया है और साथ ही इनका यह कलेक्शन माॅडर्न महिलाओं के साहसी नेचर को डेडिकेटेड है। इस कलेक्शन में वन-पीस और टू-पीस के कई इंट्रेस्टिंग आउटफिट्स हैं। करन का यह कलेक्शन का नाम Siren Squad है।
Singh is Bling फेम बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन इस शो में डिज़ाइनर की शोस्टॉपर थीं। थाइ-हाइ स्लिट में लहराते व्हाइट फुल लेंथ स्कर्ट के साथ फुल स्लीव्स के स्ट्राइप्ड टॉप जिसकी पूरी बॉडी पर सीक्वेंस वर्क था में वो कमाल की लग रही थीं।
कलर ब्लॉकिंग ऑप्टिकल स्ट्राइप्स बकल्स के डिज़ाइन क्लिप्स और स्टड्स के डिज़ाइन इसे क्रिएटिव अपील देते हैं मेटल जहां इसे मॉडर्न टच देता हैए वहीं सीक्वेंस इसे ग्लैमरस बनाते हैं कट आउट डीटेल्स के साथ बनाए गए ब्लैक बॉडीसूट को सीक्वेंस वर्क किए हुए स्ट्राइप्ड डबल-ब्रेस्ट जैकेट के साथ मैच किया गया है केप और फ्लेयर्ड बॉटम के साथ क्रेप बॉडीसूट आपको गर्मियों में एकदम हल्का एहसास देता है।