![](http://newstracklive.com/uploads/photos-gallery/fashion/Apr/05/big_thumb/c5ccf6eb3560459bbff3d81a282d1c9c_5702e7cdb6ff1.jpg)
फैशन को लेकर अगर बात करें तो लड़कियां पहले नजर आती हैं। क्योंकि देखा जाए तो फैशन उनसे ही शुरू होता है ट्रैंड को फॉलो करना और फ्रैश लुक की चाहत उन्हें फैशन जगत में एक्टिव रखते हैं। लेकिन कुछ क्लासिक चीज़ें ऐसी हैं जिन्हें आप ट्रैंडी चीज़ों के साथ पेयर करके चुलबुली, हॉट और रॉकिंग दिख सकती हैं। पैंसिल स्कर्ट्स इनमें से एक है। क्लासिकल पैंसिल स्कर्ट के बगैर आपकी रैट्रो वार्डरॉब अधूरी है। पैंसिल स्कर्ट्स बेहद स्टाइलिश, सैक्सी और वर्सेटाइल हैं।
पैंसिल स्कर्ट से फैमिनिन और ग्रेसफुल लुक आता है। यह आपको स्मार्ट, ट्रैंडी और एलीगेंट बनाती है। इसकी बैक स्लिट से आपकी चाल भी ग्रेसफुल हो जाती है। स्लिम फिट आपके घुटनों को बांधे रखती है। हालांकि ज्यादातर बॉडी टाइप्स पर पैंसिल स्कर्ट्स सूट करती हैं और कर्व्ज़ को उभारती है। लेकिन यह स्लिम युवतियों पर ज्यादा फबती हैं। थोड़ी लूज फिटिंग वाली नी लैंथ की पैसिल स्कर्ट ब्रॉड फ्रेम वालों पर भी खूब जंचती है। आईये देखते हैं कुछ ऐसा ही लुक जो आज के समय में छाय हुएं हैं।