![](http://newstracklive.com/uploads/photos-gallery/fashion/Apr/04/big_thumb/Mar-Shirasuna_57017967de36b.jpg)
फोटोशूट तो आपने एक से बढ़कर एक देखे होगें लेकिन अगर आपको उचांईयों से डर लगता है तो ये फोटो देखकर आपको भी उंचाईयों से प्यार हो जाएगा। फोटोग्राफर मा शिरआसुना ऐसी ऊंचाइयों पर जाकर तस्वीरें खींचते हैं जहां से नीचे देखने पर अच्छे-अच्छों का कलेजा मुंह को आ जाए।
पिछले 3 साल से मा शिरआसुना ऐसी तस्वीरें खींच रहे हैं इन ऊंचाइयों वाली तस्वीरों के इस प्रॉजेक्ट का नाम है Beauty And NYC है और अब तक मा न्यू यॉर्क की डेढ़ सौ से ज्यादा इमारतों की ऊंचाई नाप चुके हैं इतना ही नहीं फोटोग्राफर मा की मॉडल भी कम दिलेर नहीं हैं जो ऐसी ऊंचाइयों पर भी चेहरे पर शिकन लाए बिना पूरे पेशेवर रवैये के साथ अपने काम को अंजाम दे रही हैं ये मॉडल |