Image may be NSFW.
Clik here to view.
Clik here to view.

आपने अधिकतर फैशन में अच्छे लुक ही देखे होगें। लेकिन फैशन का ये लुक देखकर आपको भी थोड़ा अजीब लग सकता है। इस सीज़न रनवे पूरी तरह से नए और केयर फ्री ब्यूटी लुक्स से भरा रहा अगर आप भी कुछ नई ब्यूटी ट्रिक्स ट्राय करना चाहते हैं तो रैंप से इंस्पीरेशन ले सकते हैं चेहरे को पेंट करने से लेकर कैट-आई और बैंग्स जैसे बहुत से कूल लुक्स इन दिनों ट्रेंड्स में हैं.
इन फैशन के दौरान चेहरे पर पड़े निशान आपको फैशनेबल बना सकते हैं. हमारे देश में लोगों पर एंटी-एजिंग और फेयरनेस क्रीम का जुनून सवार है वहीं ये ट्रेंड अब ब्यूटी को फिर से परिभाषित कर रहा है. ये लुक Pero by Aneeth Arora के कलेक्शन में दिखाए जो स्कूल गर्ल्स से इंस्पायर्ड था। इस फैशन में आपको रैंप पर रेनबो, सफेद बाल, और आदिवासी स्टाईल भी दिखेगा।