
आपने चिरौंजी के बारे में सुना होगा. यह एक ड्राई फ्रूट होता है जिसे अक्सर खाने में लिया जाता है. लेकिन आपको बता दें, इसे खाने के साथ सह अन्य उपयोग में भी ला सकते हैं. आज हम इसी के कुछ उपयोग बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आप नहीं जानते होंगे. चिरोंजी का इस्तेमाल आप सेहत को अच्छा बनाने के लिए भी किया जा सकता है. इसके अलावा खूबसूरत स्किन के लिए यह बहुत फायदेमंद होती है. इसका प्रयोग त्वचा की रंगत निखारने के लिए भी किया जाता है. आज हम आपको इसी के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें आप भी उपयोग में ले सकते हैं.
सामग्री:
चिरौंजी- 10 से 12 दाने,दूध - एक चम्मच,हल्दी- एक चुटकी
विधि:
* चिरौंजी के दानों को रातभर दूध में भिगोकर रख दें. फिर सुबह इसे पीसकर बारीक पेस्ट तैयार कर लें.
* इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. बाद में चेहरे पर हलका स्क्रब करते हुए पैक को हटा दें. ऐसा करने से चेहरे के अनचाहे बाल निकल जाएंगे.
* इस पैक को हफ्ते में 2 बार लगाने से चेहरे में निखार आता है साथ ही त्वचा कोमल और सुंदर बनेगी.
इसी तरह अगर अपनी स्किन को चमकता हुआ बनाना चाहते हैं तो इन टिप्स को फॉलो करें और चिरोंजो को खाने के अलावा और भी काम में उपयोग ले सकते हैं.
नींबू और चाय से बनाएं अपने बाल खूबसूरत