Quantcast
Channel: Newstracklive.com | fashion
Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

नए ट्रेंड के लिए अपनाएं जोमेट्रिकल नेल आर्टनए ट्रेंड के लिए अपनाएं जोमेट्रिकल नेल आर्ट

$
0
0

आज के ज़माने के अनुसार मॉडर्न रहना हर लड़की के लिए जरुरी हो  गया है. ऐसे में नेल्स की बात करें तो उन्हें स्टाइलिश रखना लड़कियों के लिए उतना ही जरुरी है जितना कि चेहरा को बनाये रखना. वाइट नेल पॉलिश से एसिमेट्रिकल आकार में नाख़ूनों को भरें. ब्लैक नेलपेंट से पतली नोंक वाले ब्रश की मदद से हर नाख़ून पर लाइन खींचें. आप अपनी पसंद के मुताबिक़, लंबी और बराबर की लाइनें खींच सकती हैं. आप चाहें तो हर नाख़ून पर छोटी-छोटी बिंदी भी रख सकती हैं. एक्स्ट्रा चमक वाले टॉप कोट से फ़िनिश करें. इसी के साथ जानलें कैसे दें अपने नाखूनों को खूबसूरत लुक.

आपको  बता दें, पेस्टल्स कभी भी चलन से बाहर नहीं होते. अपने नाख़ूनों को अच्छी तरह बफ़ करके (चमक बढ़ाने के लिए) तैयार करें और उसपर क्लियर बेस कोट लगाएं. तीन नाख़ूनों पर सॉलिड पेस्टल पिंक या लिलैक पर्पल शेड लगाएं. बाक़ी दोनों पर वाइट कलर का नेलपेंट लगाएं. नेल स्टीकर्स का इस्तेमाल स्टैन्सिल की तरह करके नाख़ून को तीन हिस्सों में बांट लें. एक हिस्से में गुलाबी शेड तो दूसरे में हरा और तीसरे में लिलैक ब्लू शेड भरें. स्टिकर निकालकर ऊपर से क्लियर नेल पॉलिश लगाएं और नेल आर्ट पूरा करें.

इसके अलावा अगर आप सादा लेकिन कलात्मक नेल आर्ट चाहती हैं, तो यह विकल्प बिल्कुल उपयुक्त है. बेस कोट लगाएं और तीन नाख़ूनों पर न्यूड बेज नेल पॉलिश लगाएं. बाक़ी बचे दो नाख़ूनों पर वाइट नेलपेंट लगाएं. अब इन दोनों पर फूल का पैटर्न बनाएंं. और इन्हें हल्के पीले रंग से भरें. चमकीले टॉप कोट से फ़िनिश कर ग्लॉसी इफ़ेक्ट पाएं.

नुकीले नेल्स पर मैट शेड्स ख़ूब जंचते हैं. एक-दूसरे के साथ ये अच्छे लगते हैं. तो क्यों न इन दोनों ट्रेंड्स को एक साथ जोड़कर एक ट्रेंडी लुक तैयार किया जाए! नाख़ूनों को शेप देने के बाद दो नाख़ूनों पर मिरर फ़िनिश वाला डार्क पर्पल नेल पेंट लगाएं. अब किन्हीं दो नाख़ूनों पर ब्लैक शेड लगाएं और उसके ऊपर मैट फ़िनिश नेल पॉलिश लगाएं. अब आख़िरी नाख़ून पर पर्पल का चमकीला और चटक शेड लगाकर सभी शेड्स को एकरूप दिखाएं. तो इस तरह बन जायेंगे आपके नेल्स सुंदर.

अपने नेल्स को इस तरह बनाएं सुंदर और आकर्षक

नेल्स और सुंदर और आकर्षक बनाएंगे ये टिप्स

सुंदर और मजबूत नेल्स के लिए ट्राई करें ये टिप्स, दिखेंगे खूबसूरत


Viewing all articles
Browse latest Browse all 6202

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>